रेखा चंदेल/झंडूत्ता। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, झंडूत्ता के विद्यार्थियों ने मिनर्वा स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित हिम क्वेस्ट टैलेंट सर्च एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र नमन चंदेल ने पूरे हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान तथा ज़िला बिलासपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, विद्यालय की छात्रा वेदांशी ने पूरे हिमाचल प्रदेश में 37वां स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
मिनर्वा स्टडी सर्कल की ओर से नमन चंदेल को 5100 रुपए की नगद राशि एवं एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा, जबकि वेदांशी को राज्य के शीर्ष 120 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी।
विद्यालय के एमडी पंकज चंदेल ने दोनों विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया तथा उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या दुनेश सूद ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल निरंतर विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।