शिमला। दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट और फरीदाबाद से संदिग्ध सामग्री बरामदगी के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल पुलिस ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सतर्क रहें, अफ़वाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 112 पर सूचना दें। सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गौर हो कि सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ है। यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई।
चश्मदीदों के मुताबिक, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं।