नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ है। यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं।
धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया है। धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या इसमें किसी विस्फोटक पदार्थ का उपयोग हुआ।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि राज्यभर में संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और राज्य के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ मुख्यालय से आदेश जारी कर संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है। पुलिस को हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें और खिड़कियां तक हिल गईं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब हमने सड़क पर किसी का हाथ पड़ा देखा, तो हम बिल्कुल सन्न रह गए। यह नजारा ऐसा था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम सब डर गए और इधर-उधर भागने लगे।
लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के पुर्जे उड़कर दूर-दूर तक फैल गए। आसपास का इलाका धमाके की आवाज से गूंज उठा और सड़क पर मलबा बिखर गया।