तपोवन (धर्मशाला)। मुख्यमंत्री कार्यालय में 05 सलाहकार कार्यरत हैं। इसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सलाहकार (इनो एवं डीटी एंड जी) मुख्यमंत्री गोकुल बुलेट, सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) अनिल कपिल और प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा प्रतिमाह 2 लाख 50 हजार रुपए मानदेय ले रहे हैं। वर्ष 2023, 2024 और 2025 में 1 लाख 3 हजार 207 रुपए चिकित्सा प्रतिपूर्ति, आवास, यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता और वाहन की सुविधा मिल रही है।
प्रधान सलाहकार इनो एवं डीटीएंडजी गोकुल बुटेल प्रतिमाह एक रुपए मानदेय प्राप्त कर रहे हैं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता भी नहीं ले रहे हैं। सरकारी आवास की लाइसेंस फीस/मकान किराया एवं वाहन की वसूली की राशि गोकुल बुटेल द्वारा सरकार को जमा करवाई जा रही है।
प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान प्रति माह 2 लाख 50 हजार रुपए मानदेय, चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा, आवास भत्ता 20 हजार प्रतिमाह, यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता और वाहन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। सलाहकार इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कपिल प्रतिमाह 2 लाख 31 हजार 130 रुपए मानदेय प्राप्त कर रहे हैं। तीन वर्ष में चिकित्सा प्रतिपूर्ति 29 हजार 302 रुपए और वाहन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।
प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह प्रतिमाह 1 लाख 50 हजार रुपए वेतन ले रहे हैं। तीन साल में चिकित्सा प्रतिपूर्ति 63 हजार 466 रुपए प्राप्त किया है। आवास, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता और वाहन भी प्राप्त कर रहे हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुहैया करवाई है।
यह भी जानकारी दी है कि राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा के प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और प्रदेश के बाहर चंडीगढ़, फगवाड़ा, दिल्ली, रायपुर, बेलगाम हुबली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोची, अहमदाबाद, कालीकट केरल, गुवाहाटी और इम्फाल दौरों पर 8 लाख 22 हजार 201 रुपए खर्च हुए हैं।
प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल के प्रदेश और प्रदेश, देश के बाहर चंडीगढ़, बार्सिलोना और स्पेन दौरों पर 8 लाख 92 हजार 873 रुपए व्यय किए गए हैं। इन दौरों का व्यय HP SOCIETY FOR PROMOTION OF IT & EGOVERNANCE SITEG के माध्यम से किया गया था। प्रधान सलाहकार नरेश चौहान के प्रदेश और प्रदेश के बाहर मुकेरियां, चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा दौरे पर 92 हजार 044 रुपए खर्च हुए हैं।
प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह के प्रदेश और प्रदेश के बाहर चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोचीन, मुम्बई, गुवाहाटी, श्रीनगर तथा उतराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, घन्साली, तिलवाड़ा, जोशीमठ, गुप्तकाशी, केदारनाथ, बदरीनाथ, माना, गोविन्द घाट, घंगारिया के दौरों पर 4 लाख 95 हजार 451 रुपए खर्च हुए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा उनके कार्य काल में नियुक्त सलाहकारों से विभागीय एवं राज्य-स्तरीय नीतिगत मामलों पर चर्चा उपरांत मौखिक रूप से परामर्श लिया जाता है तथा परामर्श का उनके कार्यालय में कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है। इसके अतिरिक्त, पर्यटन एवं हिमाचल प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) को परामर्श हेतु विभागीय नस्ति प्रेषित की जा रही है।