कांगड़ा। विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दुबई की टॉप सेमी गवर्नमेंट कंपनी एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड, वेटर, कॉमिस 1 (Commis 1), कॉमिस 3 (Commis 3), सटीवर्ड्स (Stewards), HSK Attendant और ऑफिस बॉय के पदों पर भर्ती लेकर आ गई है।
इस कंपनी में सभी भारतीयों को नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। इन पदों के लिए 18 नवंबर, 2025 को कांगड़ा में इंटरव्यू होंगे। ये इंटरव्यू ग्रोवर होटल कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे। कंपनी को काफी संख्या में कामगारों की आवश्यकता है इसलिए युवा बढ़चढ़कर इस इंटरव्यू में भाग लें।
सिक्योरिटी गार्ड के लिए फेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 2407 दिरहम (करीब 58000 रुपए) तक वेतन दिया जाएगा। वेटर और कॉमिस 1 (Commis 1) को 1200 दिरहम के साथ खाना और ओवर टाइम मिलेगा।
कॉमिस 3 (Commis 3), सटीवर्ड्स (Stewards), HSK Attendant को 1000 दिरहम के साथ खाना और ओवर टाइम मिलेगा। वहीं ऑफिस बॉय को 1000 दिरहम के साथ खाना मिलेगा।
इसके अलावा अन्य सुविधाएं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) लेबर लॉ के तहत दी जाएंगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट और सभी शैक्षणिक दस्तावेज व उनकी कॉपी लेकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। चयनित होने पर वीजा लगने के बाद ही निर्धारित शुल्क देना होगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हिमाचल प्रदेश (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) से 01892-295700 या 78147-12771 नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।