कांगड़ा। नशे के विरुद्ध जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। समेला में पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों का पकड़ा है।
पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब निवासी गुरविन्दर सिंह पुत्र वलविन्दर सिंह, निवासी पाटीमुलतानी, डा0 टिहारा, तहसील जगराओं, वर्तमान पता हाउस न0 31, वालौगी, साहिबजादा अजित सिंह नगर, पंजाब तथा चंबा जिला के सिहुन्ता निवासी एक किशोर (Juvenile) को कुल 101.91 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित रंगे हाथों पकड़ा।
विशेष टीम 12 नवंबर, 2025 को कांगड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी जब उसे विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त पंजाब निवासी व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल नंबर PB08EZ8530 (KTM) पर सवार होकर समेला (कांगड़ा) स्थित रेन शेल्टर के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहा है तथा उसके साथ एक स्थानीय किशोर भी है।
सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने सटीक कार्रवाई कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया और उनके कब्जे से 101.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस संबंध में पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग संख्या 190/2025, मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act)के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य उजागर हुआ है कि मुख्य आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है और पिछले कुछ समय से कांगड़ा क्षेत्र में नशा बेचने आ रहा था। उक्त व्यक्ति पर पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता हासिल हुई।
जिला कांगड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे और अन्य अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को जो नशे के अवैध व्यापार में लिप्त पाया जाएगा, कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।