हमीरपुर। जिला हमीरपुर के दुगनेहड़ी में नाके पर एसएचओ कुलवंत सिंह को गाड़ी से कुचलने के कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी रशिक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव लाहलड़ी व जिला हमीरपुर को गुरुवार देर शाम उसके घर से ही पकड़ा। आरोपी ड्राइवर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घटना के बाद से फरार था और शाम को अपने घर पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे घर से काबू कर लिया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुई थी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एसपी भगत सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि ऊना की तरफ से एक ऑल्टो कार (HP 01H-3516) में कुछ लोग चिट्टे की खेप लेकर हमीरपुर आ रहे हैं। इस पर सदर थाना के एसएचओ कुलवंत सिंह ने दुगनेहड़ी के पास नाका लगाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी।
सुबह करीब 7:45 बजे जब उक्त कार को रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय रफ्तार और तेज कर दी और सीधे एसएचओ कुलवंत सिंह पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में गाड़ी का टायर एसएचओ के पैर पर चढ़ गया, जिससे उन्हें चोट आई।
अपनी जान बचाने और आरोपी को रोकने के लिए इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गाड़ी के टायरों पर तीन राउंड फायर किए। फायरिंग में कार के दो टायर पंक्चर हो गए और एक गोली पिछले बंपर पर लगी। हालांकि, ट्यूबलेस टायर होने के कारण ड्राइवर कुछ दूर तक गाड़ी भगाने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में कार को लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया।
कार में ड्राइवर रशिक समेत कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने वीरवार शाम तक कार में सवार एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को पहचान कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।