शिमला। राजधानी शिमला की हसन वैली में 18 करोड़ रुपये की लागत से ग्लास व्यूइंग डेक का निर्माण होगा। जल्द ही ग्लास व्यूइंग डेक पर्यटन को नई उड़ान देगा। पर्यटकों को शिमला की खूबसूरती का नए नजरिए से दीदार कराने में यह योजना पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगी।
सोमवार को सचिवालय में इसको लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। इसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, परियोजना अधिकारी की भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि डीपीआर को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।
पहाड़ी की ओर से 9 रस्सियों की सहायता से लगभग 600 वर्ग मीटर का ग्लास व्यूइंग डेक निर्मित करने का प्रस्ताव है। इसमें एक बार में लगभग 700 से 800 लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। हसन वैली वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र है। इसलिए वन संरक्षण के तहत इस भूमि को परिवर्तित करने को लेकर भी चर्चा हुई।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को आगामी 10 दिन के भीतर परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसे आगामी औपचारिकता के लिए निदेशक पर्यटन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एफआरए के अंतर्गत वन स्वीकृति के लिए इस भूमि को परिवर्तित करने के निर्देश भी दिए।