मंडी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विजिलेंस विभाग ने दूसरी बार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ये महिला अधिकारी है। उक्त महिला अधिकारी कई दिनों से विजिलेंस के रडार पर थी।
विजिलेंस ने यह कार्रवाई कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में की है। इस अधिकारी को इससे पहले भी एक बार रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। मामले में दो और लोग भी शामिल हैं। विजिलेंस कुल्लू थाना के डीएसपी अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, सहायक आयोग खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन कुल्लू भाविता टंडन मनाली के एक होटल के व्यवसायी से 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थीं। भाविता टंडन के खिलाफ पुलिस थाना एसवी एवं एसीबी कुल्लू में पीसी अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि भाविता टंडन शिकायतकर्ता को उसके होटल स्नो पीक रिट्रीट मनाली में मिसब्रांडेड पापड़ और बिना पका हुआ खाना पकाने का तेल रखने के लिए 28, नवंबर, 2024 को खाद्य और सुरक्षा और विनियमन अधिनियम, 201 के तहत जारी नोटिस का निपटान करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रही थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कुल्लू से संपर्क किया और रिश्वत मांगने के लिए उपरोक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रीतम चंद से शिकायत प्राप्त हुई थी। सतर्कता टीम कुल्लू ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने आरोपी अधिकारी के निर्देशानुसार रिश्वत की राशि 1 लाख 10 हजार रुपये चपरासी केशव राम को सौंप दी।
टीम ने दोनों आरोपी पंकज (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) और भाविता टंडन (सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लू) की मौजूदगी में केशव राम के कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत बरामद की।
इस ट्रैप टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी अजय कुमार, प्रभारी पुलिस स्टेशन एसवी और एसीबी कुल्लू कर रहे थे। तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उनसे विजिलेंस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। मामले की आगामी जांच इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे हैं।