शिमला। हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ-साथ तीन मंडलायुक्तों, निदेशक भूमि अभिलेख, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर (मंडी), भू-एकत्रीकरण निदेशालय (शिमला), बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा और बंदोबस्त कार्यालय शिमला के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को जिला से राज्य कैडर के दायरे में लाया गया है।
इस बाबत सुक्खू कैबिनेट में पहले ही मंजूरी दे दी गई थी और आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
वहीं, राजस्व विभाग के ड्राइवर, 3 अक्टूबर, 2023 की नोटिफिकेशन में छूटा क्लास थ्री मिनिस्ट्रियल स्टाफ और चपरासी व अन्य क्लास फोर पोस्ट भी जिला से स्टेट कैडर में होंगी। इसको लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।