मंडी। ITI पास युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ग्रेड ए मंडी में सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने आ रही है।
ये इंटरव्यू एक वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप और फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए होंगे। इसके लिए 13 फरवरी, 2025 को इंटरव्यू लिए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनायाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुजुकी मोटर गुजरात कम्पनी 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार को आईटीआई (एन सी वी टी/एस सी वी टी) पास होना अनिवार्य है।
यह इंटरव्यू केवल युवकों के लिए होंगे। इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए व्यवसायों में ITI 2018 से 2024 में (एन सी वी टी/ एस सी वी टी) में पास आउट प्रशिक्षणार्थियों जैसे फिटर, डीज़ल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सी ओ ई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मैटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और पेंटर जनरल व्यवसाय में पास आउट अभ्यर्थियों के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि अभ्यर्थी के दसवीं पास (रेगुलर)में कम से कम अंक 40% और कम से कम 50% के साथ आई टी आई पास की हो। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 24,550 रुपए (सी टी सी) प्रतिमाह दिया जायेगा।
इसके अलावा खाना रियायती दर पर मिलेगा। कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ, ई एस आई, कैंटीन, यूनिफार्म/ शूज़, जीपीए, मेडिकल इंश्योरेंस और रहने के लिए डोरमेट्री सस्ते दर पर भी उपलब्ध रहेगी।
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को बायो डाटा सहित अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ दो सेट फोटोकॉपी और दसवीं , आई टी आई सर्टिफिकेट , आधार कार्ड, आई डी प्रूफ एवम 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 8859054824 या 9520196044 नंबरों पर संपर्क करें।