भोरंज। आंगनबाड़ी भर्ती के लिए परिवार नियोजन प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों को भरने के लिए 27 जून को जारी सार्वजनिक सूचना के बारे में कुछ लोगों में व्याप्त शंकाओं के संबंध में एसडीएम एवं आंगनबाड़ी चयन समिति के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि इस सार्वजनिक सूचना की क्रम संख्या 11 में परिवार नियोजन प्रमाण पत्र लेने का कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि आवेदकों को परिवार नियोजन प्रमाण पत्र लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसी सार्वजनिक सूचना की क्रम संख्या 7 के बारे में भी एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि नर्सरी अध्यापन कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित स्कूल के मुखिया द्वारा जारी होना चाहिए।
बाल विकास परियोजना भोरंज के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 22 जुलाई शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय भोरंज में सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र भरेड़ी और भरठवाण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। जबकि, आंगनबाड़ी केंद्र ककरोट-2, अमरोह-1, लुद्दर महादेव, अप्पर मनोह, दशमल, पट्टा-1 और ग्राम पंचायत खरवाड़ के आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 24 जुलाई को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।
चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य तथा खंड विकास समिति के सदस्य के पास भी उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय भोरंज में संपर्क किया जा सकता है।