बैजनाथ। कांगड़ा जिला के बैजनाथ निवासी एएसआई रमेश कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए। बैजनाथ के धरेड़ गांव निवासी सशस्त्र सीमा बल (SSB) में एएसआई (ASI) के पद पर तैनात रमेश कुमार का ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया है।
रमेश कुमार वर्तमान में एसएसबी गोरखपुर में तैनात थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है। रिश्तेदार व गांव के लोग जवान के घर पर परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। एएसआई रमेश कुमार अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।
जवान के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ख़बर अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। देश की सेवा में उनकी वीरता, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल दें।
वहीं, स्थानीय विधायक किशोरी लाल एवं पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।