हरिपुर। तीन बेटियों के बाप एक 40 वर्षीय युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर मृत्यु को गले लगा लिया। मामला देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के भटोली फकोरियां पंचायत का है। युवक ने जहर निगल कर जान दे दी।
बता दें कि भटोली फकोरियां पंचायत के गांव रंबियाल निवासी नरेंद्र सिंह (40) पुत्र गोविंद ने वीरवार दोपहर अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर में लाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज टांडा में देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। युवक के परिवार में विधवा मां, पत्नी व तीन बेटियां हैं।
परिजनों का कहना है कि नरेंद्र बेरोजगार था और कभी-कभी दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसकी तीन बेटियां हैं, जिनकी परवरिश को लेकर वह अकसर परेशान रहा करता था। शव को मेडिकल कॉलेज टांडा के शव गृह में रखा है। पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।