हमीरपुर। पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज के लिए जिला हमीरपुर के छह राजस्व गांवों में हुई प्रतिस्पर्धा में राजस्व गांव चकमोह ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अब इस गांव को पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ रुपये का ईनाम मिलेगा, जिसे गांव में नवीकरणीय ऊर्जा के ढांचागत विकास पर खर्च किया जा सकता है।
डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना के नियमों एवं शर्तों के अनुसार जिला हमीरपुर में 2000 से अधिक आबादी वाले छह राजस्व गांवों बड़सर, चकमोह, जाहू खुर्द, धमरोल, दरोगण और बेला को मॉडल सोलर विलेज की प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया था।
इन छह गांवों में अधिक से अधिक सौर उपकरण और संयंत्र लगाने का अभियान चलाया गया था। इन सौर उपकरणों एवं संयंत्रों की क्षमता के मूल्यांकन में चकमोह प्रथम रहा। इस गांव में सर्वाधिक 20.012 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र एवं उपकरण लगाए गए हैं।
डीसी ने बताया कि अब इस गांव की संस्तुति मॉडल सोलर विलेज के लिए कर दी गई है। उन्होंने हिमऊर्जा और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को चकमोह के लिए भविष्य की योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि को इस योजना पर खर्च किया जा सके।
बैठक में बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर और हिम ऊर्जा के कनिष्ठ अभियंता अरुण भारद्वाज ने पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर 3 किलोवाट तक की क्षमता वाला सौर संयंत्र लगाने पर 85,800 रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है। डीसी ने इस योजना का फील्ड में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।