राकेश चंदेल/बिलासपुर। 8वीं नेशनल सवाते (French Kickboxing) चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में हिमाचल टीम ने कुल 45 पदक जीते, जिनमें 16 स्वर्ण, 9 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश सवाते संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने हर कैटेगरी में उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। चिल्ड्रन कैटेगरी में विक्रमादित्य ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आरुष ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
कैडेट कैटेगरी में काव्यांशी और मोक्षित कोंडल ने स्वर्ण, वारुणिका ने रजत, वहीं कार्तिक वालिया और रशीश सुमवरीया ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर कैटेगरी में ओम कोंशल, नम्रता शर्मा ने स्वर्ण, रिजुल, कृतज्ञराव और कार्तिक वर्मा ने रजत, जबकि हिमेश, प्रांश गुलेरिया, दिव्या ठाकुर और वरुण वालिया ने कांस्य पदक जीता।
यूथ कैटेगरी में सूर्य प्रताप, लक्ष्य कुमार, स्नेहा और मिनल ठाकुर ने स्वर्ण, मिनल शर्मा, आशीष वालिया ने रजत, जबकि देवांश चौहान, शिवम, सौरय, किरण गुलेरिया, गीतिका, समीक्षा शर्मा, रुक्मणी और अन्य ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर कैटेगरी में हरीश कुमार, ऋषव शर्मा, मुस्कान, रेखा, सपना कुमारी और रोमा ने स्वर्ण पदक जीते। सुचेता शर्मा, रजत कुमार और होमानि ने रजत जबकि अक्षय कुमार, पंकज कुमार, गौरव शर्मा और देविन्दर चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
टीम के साथ इंद्र कुमार ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में हिमाचल से अमरचंद वालिया, पंकज कुमार, रोमा, ऋषभ शर्मा और हरीश कुमार ने जज व रेफरी के रूप में सेवाएँ दीं। इस पूरी टीम का नेतृत्व संतोषी शर्मा ने किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सवाते संघ के अध्यक्ष मदन लाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि हिमाचल के युवा खेलों में तेजी से नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।