राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समतैहण स्थित श्री ठाकुर द्वारा मंदिर का रास्ता पिछले कई दिन से बंद पड़ा है। मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रतीक है और रास्ता बंद होना धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राम स्वरूप ने बताया कि ग्रामीण कई बार इस समस्या से लोक निर्माण विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है।
उनका आरोप है कि एसडीओ और जेई मौके पर जरूर पहुंचे, मगर हालात देखकर बिना समाधान किए लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोग मंदिर पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कारण सड़क निर्माण में अड़चनें पैदा की जा रही हैं।
इस विषय पर जब लोक निर्माण विभाग श्री नैना देवी के एसडीओ अछर सिंह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की कुल लंबाई 1.360 किलोमीटर है, जिसमें से 1.270 किलोमीटर सड़क वाहनों के योग्य है। केवल 90 मीटर का हिस्सा ही खराब है।
उन्होंने कहा कि जेई और जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई थी, लेकिन स्थानीय निवासियों व मंदिर कमेटी ने स्वयं सात मीटर टूटे हिस्से को रिपेयर करने की बात कही। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि मंदिर मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मंदिर में दर्शन कर सकें।