रेखा चंदेल/ झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड और इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। यह आयोजन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस फाउंडेशन का मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है।
शिवा गुरुकुल स्कूल के 5 छात्रों ने इंग्लिश ओलंपियाड में भाग लिया। इनमें से एक छात्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 35 छात्रों ने साइंस ओलंपियाड में हिस्सा लिया। इनमें 5 छात्रों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
कुल मिलाकर 6 छात्रों को स्वर्ण पदक मिला। इन छात्रों में कार्तिक शुक्ला, इशांत, रिद्धिमा, आरव चंदेल ,स्वास्तिक, आरव सोनी शामिल हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य देशराज शर्मा व प्रबंधक निदेशक पंकज चंदेल ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता क्षेत्र में सीबीएसई (CBSE) का एकमात्र विद्यालय है। यह लगभग समस्त तहसील को कवर करता है। जबसे इस पाठशाला का शुभारंभ हुआ है, तब से यह स्कूल नए-नए आयाम व उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
चाहे बात खेलों की हो, शिक्षा की हो या बच्चों के सर्वांगीण विकास की हो। प्रबंधक पंकज चंदेल हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि स्कूल के छात्र हर परीक्षा में भाग लें और स्कूल का नाम रोशन करें। साथ में अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन करें।
इसके लिए उन्होंने चौथी कक्षा से ही नवोदय व सैनिक स्कूल की परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करना शुरू कर दिया है और स्कूल के अंदर की बच्चों को इन परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।
बिलासपुर : 5 लाख में बेचने जा रहे थे सोने की नकली ईंटें- झंडूता पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
हरिपुर में शिवरात्रि से पहले खुदाई में निकला शिव मंदिर, लोगों की मेहनत लाई रंग