रेखा चंदेल/ झंडूता। हिमाचल सरकार ने पटवारी व कानूनगो को स्टेट कैडर में शामिल किया है। इस फैसले का पटवारी और कानूनगो विरोध जता रहे हैं। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने 27 फरवरी से प्रदर्शन का ऐलान किया था।
इस कड़ी में बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के मुख्यालय झंडूता में स्टेट कैडर के विरोध में संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने हल्का बोला। बारिश के बीच धरना प्रदर्शन किया।
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के प्रधान भरत भूषण ने कहा कि पहले से ही उक्त वर्ग का जिला कैडर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जो निर्णय लिया है, वह सरासर गलत है।
महासंघ ने चेताया है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार ने इसे लेकर उचित कदम नहीं उठाया तो पेन डाउन हड़ताल शुरू की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि पटवारी व कानूनगो की भर्ती डिस्ट्रिक्ट कैडर में हुई थी, लेकिन अब सरकार ने अचानक स्टेट कैडर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें उन्हें डिस्ट्रिक कैडर से स्टेट कैडर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैठक में सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था।
बिलासपुर : 5 लाख में बेचने जा रहे थे सोने की नकली ईंटें- झंडूता पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
हरिपुर में शिवरात्रि से पहले खुदाई में निकला शिव मंदिर, लोगों की मेहनत लाई रंग