सुक्खू सरकार पर बरसे जयराम, कौल सिंह और विक्रमादित्य को भी लिया आड़े हाथ
ewn24news choice of himachal 29 Jul,2023 2:49 pm
विपक्ष पर आपदा में राजनीति के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विपक्ष पर आपदा में राजनीति और बरसात से निपटने की सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं। व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में सरकार में समन्वय की कमी से लोगों को असमंजस में डालने के आरोप जयराम ठाकुर ने लगाए है।
जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बाढ़ व बरसात से इस बार बहुत नुकसान हुआ है। 170 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। विपक्ष पहले दिन से सरकार के साथ सहयोग के लिए खड़ा है, लेकिन सरकार की तरफ से विपक्ष पर आपदा में राजनीति के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बरसात व अन्य मौसमों में आपदा से निपटने के लिए जिस तरह की सरकार तैयारियां करती थी, उस तरह इस बार सरकार ने कुछ नहीं किया।
बरसात से पहले आपदा से निपटने के लिए बैठक की जाती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे हालात ज्यादा बिगड़े हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्र से बातचीत की, जिसके बाद हिमाचल को केंद्र से 364 करोड़ राहत दी गई। मुख्यमंत्री का मदद न मिलने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि त्रासदी में सतापक्ष राजनीति कर रहा है। मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस के छुटभैये नेता भी बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी सरकारी पैसे को कैश के रूप में ऐसे बांट रहे हैं, जैसे वह अपने घर से बांट रहे हैं। केंद्र लगातार सहयोग कर रहा है। पहली अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू-मनाली आएंगे और जायजा लेंगे।
जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर रेस्क्यू के दौरान श्रेय लेने की बात कही। आर्मी के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेजे जाते हैं। हैरानी की बात है कि हिमाचल के मंत्री उसमें घूमने के लिए निकल गए। सीपीएस और मंत्री हेलीकॉप्टर में सेल्फी लेते नजर आए। खाली श्रेय लेने की कोशिश हो रही है, लेकिन पानी, बिजली की स्कीमें, सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं।
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के थुनाग में बाढ़ के साथ आई लकड़ियों को अवैध कटान बताकर इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कौल सिंह उम्र के उस पड़ाव में हैं, जब वह दो बार अपने चेलों से हार गए हैं। उसके बाद इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। कोई कटान नहीं हुआ। पेड़ भूस्खलन के बाद उखड़ कर अलग अलग शेप में बह कर आ गए। रिपोर्ट आ गई है, जिसमें साफ हो गया है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य के विपक्ष पर उठाए जा रहे सवालों पर भी पलटवार किया और तंज कसते हुए कहा कि बड़े परिवार में पैदा होना अच्छी बात है, लेकिन छोटे लोगों का भी सम्मान होना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह कहीं की खीज कहीं पर निकाल रहे हैं, उनकी पार्टी और सरकार के लोग उनके बयानों को बचकाना बता चुके हैं। यूसीसी पर बयान दिया फिर पलट गए। उन्होंने विक्रमादित्य को पलटू राम की संज्ञा दे डाली।