झंडूता : मैदान में लौटेंगे बच्चे, सरस्वती युवक मंडल आनंदघाट के युवाओं ने लिया प्रण
ewn24news choice of himachal 18 Mar,2024 9:50 pm
ग्राउंड का करवाएंगे जीर्णोद्धार
बिलासपुर। आधुनिकता की दौड़ में खेल मैदान सूने हो गए हैं। अधिकतर बच्चों के लिए स्मार्ट फोन ही खेल मैदान बन गया है। बच्चे ज्यादातर वक्त मोबाइल के साथ ही गुजारते हैं।
इसी बीच हिमाचल के बिलासपुर जिला की झंडूता विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती युवक मंडल आनंदघाट के युवाओं ने बच्चों को फिर से खेल मैदान तक लाने का प्रण लिया है। इसके लिए युवाओं ने अपने बूते खेल मैदान के जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है।
सरस्वती युवक मंडल आनंदघाट के युवाओं ने एक बैठक कर इन सब मुद्दों पर चर्चा की। फैसला लिया कि सभी युवा महीने में दो बार मैदान में एकत्रित होंगे। प्रधान, उप प्रधान व अन्य सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और उनका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
मैदान के जीर्णोद्वार के लिए धन एकत्रित करने पर विचार हुआ। सहमति बनी कि अगली बैठक में कौन कितना सहयोग करेगा के बारे फैसला होगा।
यह भी निर्णय लिया कि सभी सदस्य और लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे। अगर कोई अन्य भी मदद करना चाहे उसे भी साथ लें।