बिलासपुर। श्री नैना देवी जी विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत बैहल के लखाला के रहने वाले स्थानीय लोगों में मैक्स इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के खिलाफ भारी रोष है।
लोगों का कहना है कि मैक्स इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के भारी भरकम व्हीकल ने बैहल बाया लखाला कैंची मोड़ सड़क की हालत खस्ता कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि साल 2008 में नाबार्ड के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ रुपए से बेहल लखाला कैंची मोड़ सड़क को पक्का किया गया था। यह
सड़क क्षेत्र के ग्रामीण लोगों की जीवन रेखा है। ग्रामीण लोग इस सड़क का उपयोग अपने रोजमर्रा के कामों जैसे पाठशाला जाना, ऑफिस जाने के लिए उपयोग करते हैं।
कंपनी द्वारा रेलवे टनल 8 निर्माण व डंपिंग साइट के लिए सड़क का इस्तेमाल किए जाने के उपरांत सड़क को खड्ड में तब्दील कर दिया गया। अब सड़क की हालत ऐसी है कि ग्रामीण लोग सड़क पर इस गिरने से कई बार चोटिल हो चुके हैं।
सड़क को सुधारने के लिए लोग बार-बार पीडब्ल्यूडी विभाग व मैक्स इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों से बात चुके हैं लेकिन कोई भी अपनी जवाबदेही नहीं समझता है।
क्षेत्र के बुद्धजीवि जय गोपाल शर्मा, केवल राम, नेक राम, राम कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, बगा राम, राज रानी, सुषमा शर्मा, वंदना देवी, गुरविंदर सिंह, रोशन लाल, रामेश्वर अत्री, जगदीश राम समेत अन्य ग्रामीणों ने कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर सड़क को एक हफ्ते के अंदर दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन का रुख अपनाएंगे।
मैक्स इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के अधिकारी सूर्या मुरली से मामले को लेकर दूरभाष के माध्यम से बात हुई और उन्होंने कहा कि जल्द ही हम रोड की रिपेरिंग का काम शुरू कर देंगे।
वहीं, दिनेश गुप्ता एसडीओ पीडब्ल्यूडी स्वारघाट ने कहा कि दो-तीन दिन के भीतर सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।