राकेश चंदेल/बिलासपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर और एफ्कोन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में थापना वर्कर कॉलोनी में रेलवे लाइन के लिए काम कर रहे मजदूरों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, अंधेरी सुरंग में काम करने वाले मजदूरों की आंखों का चेकअप क्षेत्रीय अस्पताल से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों ने किया।
इस अवसर पर संदीप शर्मा प्रोजेक्ट मेनेजर एफ्कोन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है जो हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एड्स से पीड़ित लोगों को हमारा समर्थन और साथ चाहिए।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार ने भी इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के बारे में बताया और समाज के अक्षम वर्ग को सक्षम बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। रेडक्रॉस वालंटियर्स , कृष्ण लाल ने वर्कर्स को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ सुमित सिंह चौहान और डॉ सुदेश कुमार (क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर) ने मजदूरों की आंखों का चेकअप किया I इस मौके पर संतोष कुमार वरिष्ठ प्रबंधक पर्सनल & एडमिन डिपार्टमेंट, मुकेश भटनागर प्रबंधक पर्सनल & एडमिन डिपार्टमेंट और संतोष कुमार वरिष्ठ प्रबंधन सेफ्टी, जय लाल रेडक्रॉस वालंटियर उपस्थित रहे।