शिमला। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा अपना 62वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह 6 दिसंबर को शिमला में मनाएगा। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह समारोह तीन दिन 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित होगा। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में कमांडेंट सम्मेलन, इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता और शस्त्र प्रदर्शनी आयोजित होगी।
डिप्टी कमांडेंट जनरल एके पराशर ने बताया कि पहले दिन 4 दिसंबर को होम गार्ड के 12 जिला के कमांडेंट का सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के संदर्भ में आगामी एक वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी।
5 दिसंबर को इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता होगी, जबकि 6 दिसंबर को रिज में मुख्य समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
इस दिन होम गार्ड की 12 बटालियन की 12 टुकड़ियां, एक महिला बटालियन की टुकड़ी मार्च पास और परेड में हिस्सा लेगी। इसके अलावा एसडीआरएफ (SDRF), होमगार्ड्स, सिविल डीफेंस और फायर सर्विस बैटल मार्च में शामिल होंगे।
इस दौरान बचाव दलों के द्वारा आपदा राहत व बचाव को लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। साथ ही होम गार्ड, फायर सर्विस और SDRF अपने आधुनिक शस्त्रों व अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाएगा।