राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला स्वारघाट के अधीन कुटेहला, काथला खास, पंगा, स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।
स्वारघाट के केंद्र मुख्य शिक्षक रणजीत सिंह ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन पाठशालाओं में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं के 34 छात्र व छात्राओं, 11 अध्यापक और बच्चों के अभिवावकों ने श्री नयना देवी, आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा केस गढ़ साहिब व विरासत-ए-खालसा का भ्रमण किया।
उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने-अपने धर्मों, संस्कृति, अपने देवी-देवताओं के प्रति आस्था व हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ लगते राज्य पंजाब के इतिहास के बारे में जानकारी देना था जिससे बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चले।