मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सदर उपमंडल के जलौन गांव के निवासी हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह मंगलवार को उनके पैतृक गांव जालौन पहुंचाई गई, जहां पर उनका पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मंडी डॉ. मदन कुमार तथा सैन्य अधिकारियों सहित परिजनों एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि हवलदार नवल किशोर जेएंडके राइफल में सेवारत थे तथा गत दिनों सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए थे।
मंगलवार सुबह हवाई मार्ग द्वारा चंडीगढ़ से उनकी पार्थिव देह मंडी लाई गई। इसके बाद सेना की टुकड़ी उनके पैतृक गांव रवाना हुई।
जिला मंडी के तहसील कोटली के गांव जलौन के निवासी हवलदार नवल किशोर सियाचिन के ग्लेशियर में देश की सेवा में तत्पर थे। नवल किशोर का देहांत सियाचिन के ग्लेशियर में सर्विस के दौरान सांस की समस्या आने की वजह से हुआ।
हवलदार नवल किशोर 27 वर्ष के थे और उनकी शादी को अभी डेढ़ बरस ही हुए थे। उनकी पत्नी हिमाचल पुलिस में कार्यरत है और किन्नौर के टापरी में सेवाएं दे रही हैं। घर में उनके माता-पिता, पत्नी और छोटा भाई है। पिता भगत सिंह और छोटा भाई सुनील भी आर्मी में ही कार्यरत हैं।