शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट/शॉर्टहैंड की फाइनल डेट घोषित कर दी गई है।
ये टाइपिंग टेस्ट 10 दिसंबर को गर्वमेंट आईटीआई, भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान के पास, चौड़ा मैदान, शिमला 171005 (हि.प्र.) में 11 बजे होगा। रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे रखा गया है।
उपर्युक्त पद के लिए अनंतिम रूप से भर्ती किए गए उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र तथा उम्मीदवारों के लिए निर्देश आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर अपलोड कर दिए गए हैं।
किसी भी पूछताछ के लिए, उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोग के कार्यालय में टेलीफोन नंबर 0177-2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।