शिमला। हिमाचल में बुधवार को राहत की फुहारें बरसी हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश हुई है। बारिश होने के कारण भीषण गर्मी से झुलस रही धरती के साथ-साथ लोगों को बड़ी राहत मिली है।
सुबह से ही तेज धूप के बीच हल्के बादल आसमान पर छा रहे थे। दोपहर बाद राजधानी शिमला, कांगड़ा और धर्मशाला में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
शिमला रिज पर बारिश के साथ तेज तूफान चला जिसके चलते समर फेस्टिवल में सजी दुकानों पर लगे तिरपाल उड़ने लगे। लोगों ने कड़ी मशक्कत से सामान समेटा। रिज पर घूमने आए लोग भी तूफान में सुरक्षित जगह भागते नजर आए।
वहीं, कांगड़ा में भी भारी तूफान चला जिसमें कई पेड़ उखड़ गए। बारिश के कारण तापमान में कमी आई और गर्मी से परेशान लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।
मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 19 जून, 2024 की अपडेट के अनुसार 19 और 20 जून को कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। वहीं, एक दो स्थानों पर लू चलने तथा बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
21 जून से 25 जून तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 21 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 22, 23 और 24 जून को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। 25 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है।