रेखा चंदेल /झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला की राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में शनिवार 29 मार्च को सत्र 2024-25 का तीसरा एवं अंतिम शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गुरविंदर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्याध्यापक देवराज ठाकुर ने सभी एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने पाठशाला में आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धियों का वर्ष भर का लेखा जोखा एसएमसी के समक्ष पेश किया।
मार्च 2025 में आयोजित वार्षिक परीक्षा का छठी से नवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। पाठशाला का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छठी कक्षा में अपर्णिता,अंशिका, मनोज, सातवीं कक्षा में आर्यन शर्मा, सृष्टि शर्मा, सिया शर्मा, आठवीं में नैंसी, अनमोल, दिव्यांशी शर्मा और नवमीं कक्षा में कशिश वर्धन, सृजन तथा सानवी ठाकुर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
आगामी सत्र में अधिक से अधिक छात्रों का प्रवेश स्कूल में करवाने के लिए मुख्याध्यापक द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों से अपील की। छात्रों को नशे और मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी गई, क्योंकि, इन दोनों की लत छात्रों का भविष्य खराब कर रही है। इस मौके पर कुलदीप, सुषमा, अवनीश, सुरेश, सुनील, पंकज, सुमन, पवन, प्रियंका, वीरेंद्र, गुरविंदर शर्मा, देवीराम, सुमन, वंदना, रिचू और अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।