रेखा चंदेल/झंडूता। घुमारवीं उपमंडल के मझासू गांव के राघव भंडारी पंजाब नेशनल बैंक में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर सिलेक्ट हुए हैं। राघव भंडारी पिछले 6 महीने से MBS Intellectual कोचिंग संस्थान में तैयारी कर रहे थे।
राघव IBPS के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक बैंकों के लिए PO/Asst.manger के पदों पर तीन चरणों में ली गई परीक्षा में चयनित मेरिट अंक तालिका सूची में स्थान प्राप्त करते हुए PO/Asst.manger बने हैं।
इसमें पर्सनल टेस्ट, लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की तैयारी कर रहे थे। राघव ने बताया कि उनके पिता जय प्रकाश भंडारी कॉन्ट्रेक्टर और माता ममता भंडारी गृहिणी हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं MBS Intellectual कोचिंग संस्थान के फाउंडर सेवानिवृत सूबेदार मेजर भूपिंदर सिंह जस्वाल को दिया। तैयारी के दौरान उनके भाई कर्ण सिंह भंडारी, सुदर्शन सिंह भंडारी सहित परिवार ने सहयोग किया है।
राघव भंडारी की नियुक्ति पर MBS Intellectual कोचिंग संस्थान के फाउंडर सेवानिवृत सूबेदार मेजर भूपिंदर सिंह जस्वाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राघव बहुत अनुशासित, मेहनती और आज्ञाकारी थे। जिन्होंने चरणबद्ध तरीके से अपनी तैयारी की और सफलता हासिल की।
जस्वाल ने बताया कि घुमारवीं में पिछले 6 महीने से यह कोचिंग संस्थान चला रहे हैं जिसमें डिफेंस सर्विस के साथ हिमाचल पुलिस केंद्रीय पुलिस, बैंकिंग एवं रेलवे सहित सरकारी जॉब के टेस्टों की तैयारी करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राघव की सफलता के अलावा 6 महीनों में संस्थान के एक छात्र भारतीय सेना के 152 इन्फेंट्री बटालियन (टी ए), तीन लड़कों और चार लड़कियों ने हिमाचल पुलिस ग्राउंड टैस्ट क्लियर कर लिया है और एक लड़का अग्निवीर भर्ती हुआ है।