कुल्लू। पहले नवरात्र पर हिमाचल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कुल्लू जिला के मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने तेज हवा से नीचे खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। पर बताया जा रहा रेहड़ी मालिक, एक गाड़ी के सवार और तीन पर्यटक शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि तेज हवा में भूस्खलन के चलते पेड़ मिट्टी सहित जड़ से उखड़ आया। मलबे के नीचे लोग दब गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 6 लोगों की मौत की खबर है और कई लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।