शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education) और उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Higher Education) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय अब से स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate Of school Education) होगा। यह बालवाड़ी से 12वीं स्तर तक के मामलों की देखरेख करेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय हायर एजुकेशन से जुड़े मामलों को देखेगा।
वहीं, सरकार के निर्णय के कार्यान्वयन की निगरानी करने तथा अपेक्षित स्टाफ के समुचित स्थानांतरण के लिए एक समिति गठित की गई है। इसमें हिमाचल सरकार के सचिव (शिक्षा) चेयरमैन होंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय, उच्च शिक्षा निदेशालय, समग्र शिक्षा अभियान के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, अतिरिक्त सचिव (शिक्षा), अंडर सेक्रेटरी (एजुकेशन ए,बी,सी) और ज्वाइंट कंट्रोलर (एफएंडए) समग्र शिक्षा अभियान कमेटी के सदस्य होंगे। इसके अलावा संयुक्त सचिव शिक्षा सदस्य सचिव का दायित्व संभालेंगे।