रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाहड़ के वार्ड नंबर 7 टिकरी गांव में बुधवार सुबह एक मकान में आग भड़क गई।
इस अग्निकांड में मकान सहित उसमें रखा सारा सामान, कीमती जेवर और कागजात आदि भी जलकर राख हो गए। अग्निकांड में करीब 25 से 30 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे हाकम सिंह पुत्र जगदीश सिंह और सुमन कुमार पुत्र जसवंत सिंह के इकट्ठे मकान में आग भड़क गई। लपटें उठती देख आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोग बाल्टियों से ही आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड का भी सूचना दी गई।
झंडूता फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रास्ता छोटा होने के कारण बड़ी गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी डालकर ही आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत डाहड़ के प्रधान चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंचे और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की।
आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।