रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिले के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। यह कार्यशाला सीबीएसई द्वारा चलाए कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत करवाई गई। कार्यशाला के अंतर्गत सभी शिक्षकों को असेसमेंट, इवैल्यूएशन प्रोग्राम और न्यू टीचिंग स्किल सिखाया गया।इसमें रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार काला और वेगा शर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया। कार्यशाला का आरंभ 29 मार्च 2025 को हुआ।
समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला का लाभ न केवल शिक्षकों को होगा, बल्कि शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को भी होगा। क्योंकि इस पाठशाला में झंडूता क्षेत्र की लगभग 40 पंचायतों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।
स्कूल के प्रबंधक पंकज चंदेल द्वारा दोनों रिसोर्स पर्सन को टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया। रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार काला और वेगा शर्मा ने क्लासरूम मैनेजमेंट तथा शिक्षण विधि के बारे बताया।