रेखा चंदेल /झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर का जिला स्तरीय नलवाड़ मेला सुन्हानी शुरू हो गया है। मेला 4 अप्रैल तक आयोजित होगा। मेले का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। इस अवसर पर ठाकुरद्वारा सुन्हानी से शोभायात्रा निकाली गई। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पूजा अर्चना की और शोभायात्रा में भाग लिया।
मेला कमेटी प्रधान गायत्री शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान एक और दो अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 3 अप्रैल को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक स्टार नाइट का आयोजन होगा।
4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से दंगल का आयोजन किया जाएगा। वहीं, एक से तीन अप्रैल को कबड्डी मैच होंगे। मेले का समापन 4 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार शाम पांच बजे करेंगे। मेले में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाहर से आए लोगों के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है।