कांगड़ा। तीसरे चैत्र नवरात्र पर मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। हिमाचल के विभिन्न हिस्सों सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी आदि से पर्यटक मां के दर माथा टेकने पहुंचे। मां बज्रेश्वरी मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज उठा।
पंजाब के जिला कपूरथला के फत्तू ढींगा निवासी श्रद्धालु रेणू, सुरिंदर कुमारी ने कहा कि हम काफी साल से चैत्र नवरात्र पर मां के दर आ रहे हैं। यहां आकर उन्हें अच्छा लगता है। हालांकि, कुछ व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु खुश नहीं दिखे।
कपूरथला के फत्तू ढींगा निवासी बलविंदर सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्र पर हर साल कपूरथला के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में सफाई व्यवस्था सही तरीके से नहीं है। साथ ही लंगर तो अच्छा परोसा जाता है, लेकिन टाइम टू टाइम मिलता है। गुरुद्वारों की तर्ज पर 24 घंटे लंगर की व्यवस्था नहीं है। लंगर की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
बता दें कि पहले दो चैत्र नवरात्र में मंदिर में करीब 37 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका है। पहले दिन करीब 6 लाख 60 हजार रुपए चढ़ावा चढ़ा। मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि मंदिर में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। वहीं, मंदिर में लंगर तीन टाइम परोसा जा रहा है। मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए 20 कर्मचारी तैनात किए हैं। मंदिर से बाहर नालियों आदि की सफाई का जिम्मा सुलभ को सौंपा गया है।