ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी ट्रैक के नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। नवरात्र के चलते भी खासी भीड़ देखी जा रही है। इससे जसूर कस्बे के व्यापारियों ने कुछ राहत की सांस ली है। अभी तक चक्की पुल का काम पूरा न होने के चलते नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही हो रही है। तीन जोड़ी ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच अप डाउन कर रही हैं।
एक ट्रेन बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर कर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंच रही है। एक गाड़ी बैजनाथ पपरोला से दोपहर बाद 3 बजे चलकर रात 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंच रही है।
नूरपुर रोड़ से एक ट्रेन सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंच रही है। नूरपुर रोड से एक और रेलगाड़ी दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात 8 बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंच रही है।
वहीं, एक ट्रेन नूरपुर रोड से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंच रही। बैजनाथ पपरोला से सुबह 10 बजे चलकर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंच रही है।
बता दें कि बरसात में चक्की पुल टूटने के कारण पठानकोट से रेल आवाजाही बंद है। वहीं, वर्ष 2022 बरसात में और इसके बाद भी कई दिन तक नूरपुर रोड से भी ट्रेनों की आवाजाही बंद रही थी। एक तरफ तो पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे फोरलेन के कार्य और दूसरी तरफ ट्रेनों के न चलने या कम चलने से जसूर के व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा था। अब कांगड़ा ट्रैक पर 6 ट्रेन अप डाउन कर रही हैं तो यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है।