धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2025-27 के लिए ऑनलाइन दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (Online Two Years Diploma in Elementary Education) के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (D.El.Ed CET-25) का आयोजन 29 मई 2025 को किया जा रहा है। निर्देशों के लिए प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए इच्छुक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 है। लेट फीस के साथ 27 से 29 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। शुद्धि के लिए 30 अप्रैल से 2 मई तक का समय होगा।
फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 900, एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच/ईडब्ल्यूएस के लिए 600 होगी। वहीं लेट फीस 500 रुपए होगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।