ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी ट्रैक पर 1 अप्रैल, 2025 से नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी (दो ट्रेन) अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है। अब यह एक जोड़ी ट्रेन चलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच 6 गाड़ियां (तीन जोड़ी) अप डाउन करेंगी। वहीं, पहले से चल रही दो ट्रेन के समय में भी बदलाव किया जा गया है।
रेलगाड़ी संख्या 52466 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर कर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 52474 बैजनाथ पपरोला से 3 बजे चलकर रात 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 52474 पहले दो बजे चलकर 8 बजकर 10 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचती थी।
ट्रेन संख्या 52465 नूरपुर से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 52467 नूरपुर से 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात 8 बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 52467 दोपहर 1:30 बजे चलकर रात्रि 7:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचती थी। ट्रेन संख्या 52474 और 52467 के समय में फरवरी माह में बदलाव किया गया था।
इसके अलावा नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हुआ है। रेलगाड़ी संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 52476 बैजनाथ पपरोला से सुबह 10 बजे चलकर शाम 4 बजर 45 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी।
ये सभी तीन जोड़ी रेलगाड़ियां मझेहरा हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परौर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नंदपुर भटोली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सूरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
कुल्लू मणिकर्ण हादसा : 3 महिलाएं और 3 पुरुषों की गई जान, 6 घायल-जानें डिटेल