मंडी। दसवीं, 12वीं पास या किसी भी ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ग्रेड ए मंडी में 7 अप्रैल 2025 को वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी कैंपस इंटरव्यू करवाने आ रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविन्द्र सिंह बनयाल ने बताया कि इस इंटरव्यू में पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं। इस इंटरव्यू के लिए योग्यता दसवीं से 10+2 पास या किसी भी ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी का वज़न कम से कम 50 किलोग्राम (पुरुष) और महिला के लिए 45 किलोग्राम होना चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी प्रथम 6 माह (ट्रेनिंग) में 12000 रुपए प्रतिमाह देगी जबकि 6 माह के बाद (कारीगर) एफटीई 13064 रुपए प्रतिमाह देगी। इसके इलावा अन्य सुविधाएं जैसे भविष्य निधि, ईएसआई, सवेतन छुट्टियां, बोनस का भुगतान, ग्रेच्यूटी, लोन की सुविधा, सामूहिक दुर्घटना योजना और होस्टल की सुविधा प्रदान करेगी।
जो भी अभ्यर्थी इस कैंपस इंटरव्यू में आना चाहते हैं वे अपने साथ अपने सभी दस्तावेज लाना ना भूले जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं और 10+2 प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पैन कार्ड ओरिजिनल और दो सेट फोटोकॉपी व चार पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ अवश्य लाएं।
अधिक जानकारी के लिए 8894719920 या 9255115580 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।