ऋषि महाजन/नूरपुर। युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन चिंता बना हुआ है। वहीं, नूरपुर की रंजीत बक्शी जन कल्याण सभा ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में सभा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती है। नूरपुर वॉलीबॉल कार्निवल-3 का आगाज 11 अप्रैल से होगा। प्रतियोगिता बदूही मैदान 11, 12 और 13 अप्रैल, 2025 को करवाई जाएगी।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 21 हजार, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं, चौथे नंबर की टीम को 7100 का पुरस्कार मिलेगा। 5, 6 ,7 और 8वें नंबर पर रहने वाली टीमों क्रमश 5100, 4100, 3100 और 2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
यह जानकारी रंजीत बक्शी जन कल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने मीडिया से बातचीत में दी। अध्यक्ष अकिल बक्शी ने बताया कि टीम को नकद इनाम के साथ ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। अभी तक 34 टीमों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का लक्ष्य साल में दो प्रतियोगिता करवाना है। इस कड़ी में अप्रैल में वॉलीबॉल और नवंबर में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जाती है। हमारा उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के अवसर मुहैया करवाकर उन्हें नशे से दूर रखना है।
अकिल बक्शी ने बताया कि पहले वॉलीबॉल कार्निवल में नैतिक चौधरी के टेलेंट को मॉडल संदीपनी स्कूल के चेयरपर्सन ने पहचाना। नैतिक चौधरी अब संदीपनी स्कूल में फ्री शिक्षा ले रहा है। दूसरे वॉलीबॉल कार्निवल में प्रियांशु नामक युवक को अरनी यूनिवर्सिटी निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर हा है। साथ ही वॉलीबॉल की कोचिंग भी प्राप्त कर हा है।