रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की झंडूता पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चरस की खरीद फरोख्त के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने झंडूता स्थित एक दुकान से 731 ग्राम चरस बरामद की है और दुकानदार को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना झंडूता में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी जांच जारी है।
आरोपी की पहचान काकू खान पुत्र सदीक मोहम्मद, निवासी गांव वांडा, डाकघर व तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी झंडूता में ही एक दुकान चलाता था और वहीं से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। काकू खान ने ये चरस अजय कुमार निवासी भड़ोली कलां से खरीदी थी उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को 731 ग्राम चरस बरामद की है और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशीला पदार्थ कहां से आया और इसका आगे क्या उपयोग होने वाला था।
झंडूता पुलिस ने इस सफलता के बाद कहा कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार हो रहा हो तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है। झंडूता क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।