राकेश कुमार /नालागढ़। अल्ट्राटेक सीमेंट इकाई बघेरी में 54वें सुरक्षा माह का समापन हुआ। 1 मार्च से शुरू हुए इस सुरक्षा माह के दौरान सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कई नवाचारी और प्रभावशाली कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, 'खतरा खोजो' प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, ड्राइंग, मॉडल सेफ्टी प्रदर्शन, ‘सेफ्टी का केबीसी’ और ‘कौन बनेगा चैंपियन’ जैसे अनूठे कार्यक्रमों ने कर्मचारियों में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक मजबूत किया। इन गतिविधियों ने कर्मचारियों को न केवल सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रेरणा भी दी।
समापन समारोह की अध्यक्षता यूनिट हेड अमित दुबे ने की, जिन्होंने सुरक्षा के महत्व पर गहन विचार साझा किए और प्लांट में अपनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और इसे संगठन की सफलता का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
ओवरऑल सेफ्टी परफॉर्मेंस में इलेक्ट्रिक व इंस्ट्रूमेंट विभाग प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर हेमंत शर्मा (हेड मानव संसाधन), संदीप भेदोरिया (तकनीकी हेड), गोयल (कमर्शियल हेड) व सेफ्टी मैनेजर संदीप गिरी भी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों और प्रबंधन ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। अल्ट्राटेक सीमेंट की यह पहल कार्यस्थल को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उद्योग जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।