शिमला। मटौर-शालाघाट-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के फोरलेन बनने के बाद शिमला से मटौर की दूरी करीब 56 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी है।
जानकारी दी गई कि मटौर-शालाघाट-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग का निर्माण कार्य एनएचएआई (NHAI) द्वारा किया जा रहा है। एनएचएआई से प्राप्त सूचना के अनुसार उच्च मार्ग के निर्माण कार्य को 8 भागों में विभाजित किया गया है, जिसकी कुल लंबाई 223.700 किलोमीटर है। निर्माण के बाद लंबाई 166.99 किलोमीटर रह जाएगी।
पैकेज 1 शिमला से शालाघाट (कोलका गांव के पास) अभी लंबाई 30 किलोमीटर है। निर्माण के बाद 28.800 किलोमीटर रह जाएगी। पैकेज 2 ए दरियोटा से कोलका की 4.385, पैकेज 2 बी कलर बाला से दरियोटा 7.815 और पैकेज 2 सी कलर बाला से नौणी चौक 17.45 किलोमीटर रह जाएगी। अभी सभी पैकेज की मिलाकर लंबाई 65 किलोमीटर है। निर्माण के बाद 29.65 किलोमीटर रह जाएगी।
पैकेज 3 भगेड़ से हमीरपुर अभी 42 किलोमीटर और निर्माण के बाद 36.315 किलोमीटर रह जाएगी। चील बहाल से कोहली अभी 24 किलोमीटर बाद में 17.120 किलोमीटर रह जाएगी। पैकेज चार चील बहाल से भगवार अभी 39.75 और निर्माण के बाद 36.975 किलोमीटर रह जाएगी। पैकेज 5 बी भगवार से कांगड़ा अभी 22.95 और निर्माण के बाद 18.130 किलोमीटर रह जाएगी।
https://youtu.be/FSwlCORBNi