रेखा चंदेल/झंडूता। कोटधार नलवाड़ मेला समिति के पदाधिकारियों ने माता भगवती श्री नैना देवी जी के दरबार में माथा टेका तथा मेले के सफल योजना के लिए मां भगवती से प्रार्थना की।
कोटधार नलवाड़ मेला समिति के संस्थापक एवं महासचिव अमर नाथ धीमान ने बताया कि कोटवार नलवाड़ मेला के सफल आयोजन के लिए मां भगवती श्री नैना देवी जी के दरबार में समिति के सभी पदाधिकारियों ने समस्त कार्यकारिणी तथा समस्त जनता की तरफ से नतमस्तक होकर माथा टेका तथा इस मेले के सफल आयोजन हेतु मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
अमरनाथ धीमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 मार्च से 30 मार्च तक कोटधार का यह नलवाड़ मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने जिला बिलासपुर के सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस मेले के सफल आयोजन हेतु अपना भरपूर सहयोग दें ताकि जिला बिलासपुर में कोटधार की जो प्राचीन विरासत है उसे संजोय रखने में अपना अमूल्य योगदान दें।
समिति के सदस्यों में प्रधान कैप्टन ज्ञानचंद धीमान उप प्रधान सुनील शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा महासचिव अमरनाथ धीमान तथा उनकी धर्मपत्नी ज्ञानी देवी धीमान भी उपस्थित थी।