गगल। स्टेट कैडर के विरोध पर उतरे पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। बता दें कि सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से स्टेट बॉडी और जिला बॉडी के पदाधिकारी और अन्य पटवारी और कानूनगो मिलने पहुंचे थे। इस दौरान काफी भीड़ थी।
इसी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष वचित्र ठाकुर का आईफोन चोरी कर लिया। इसके अलावा पटवार एवं कानूनगो महासंघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश चौधरी और ऊना जिला अध्यक्ष का पर्स चुरा लिया गया।
पटवार एवं कानूनगो महासंघ के पदाधिकारियों के जब इस बात का पता तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। मामले की शिकायत गगल पुलिस स्टेशन में की जा रही है। पटवार एवं कानूनगो महासंघ पदाधिकारी गगल पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज एक दिवसीय शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा है। इस दौरान में विभिन्न योजनाओं का सौगात लोगों को देंगे। साथ ही चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।