मंडी। हिमाचल के जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल में हुए एचआरटीसी बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 8 पहुंच गया है। मृतकों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
सरकाघाट अस्पताल में पांच, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो और बिलासपुर एम्स में एक को मृत घोषित किया गया। वहीं, 21 लोग घायल हैं।
घायलों में चार का उपचार सरकाघाट अस्पताल, 17 लोगों का मेडिकल कॉलेज नेरचौक, एम्स बिलासपुर और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा है। हादसे के समय बस में कुल 29 लोग सवार थे। मंडी पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
बता दें कि HRTC की नीली बस सरकाघाट-दुर्गापुर रूट पर जा रही थी। मसेरन के पास तरांगल में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से लुढ़क खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी सरकाघाट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सरकाघाट अस्पताल में हादसे के घायलों का कुशलक्षेम पूछा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है।
उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दुःख की इस घड़ी में, मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। साथ ही, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे को लेकर ने भी कहा कि मंडी में हुआ बस हादसा बहुत ही दुखद है और मैं ईश्वर से सभी घायलों के लिए कुशलता की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करें।