ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के गांव ठंगर में अब बिजली की लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। विद्युत् बोर्ड ने यहां 250 वाट का ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का निपटारा कर दिया है।
इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। 250 वाट का ट्रांसफार्मर लगने पर लोगों ने मिठाई बांट खुशी का इजहार किया। ठंगर गांव की पूर्व पंचायत सदस्य रेखा देवी ने बताया कि इससे पहले गांव के लिए 100 वाट का ट्रांसफार्मर लगा था।
विद्युत लोड ज्यादा होने के कारण लोगों को अक्सर समस्या पेश आती थी। इस समस्या के हल के लिए गांव वासियों द्वारा पूर्व विधायक अजय महाजन को अवगत करवाया था।
उन्होंने समस्या को हल करवाने का आश्वासन था। अब विद्युत् बोर्ड द्वारा वीरवार को बड़ा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे गांव में लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।
समस्या को हल करवाने के लिए समस्त गांववासियों ने पूर्व विधायक अजय महाजन का धन्यवाद किया है। इस मौके पर लेखराज, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, राजन शर्मा, जीत कुमार और अशोक कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत् ट्रांसफार्मरों के अपग्रेडेशन की मांग लोगों द्वारा की गई थी, जिसे प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया था।
26 ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। इससे बिजली की समस्या का समुचित हल होगा। इसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आभारी हैं।