लंबागांव। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना लंबागांव के तहत ब्यास नदी में एक महिला की देह बरामद हुई है। महिला का सिर और कमर के नीचे का हिस्सा नहीं था। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
बता दें कि कुंजेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकने पहुंचे लोगों ने ब्यास नदी में शव देखा। मामले की सूचना पुलिस थाना लंबागांव में दी गई। में ब्यास नदी के किनारे महिला का शव होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस थाना लंबागांव से टीम पंदेहड़ ब्यास नदी के पास कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंची।
स्थानीय उपप्रधान हरि दास और अन्य स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मौके पर ब्यास नदी से करीब 9 फीट दूरी पर बिना सिर और कमरे के नीचे के हिस्से के एक शव पड़ा पाया गया। पुलिस ने मौके पर फोटो और वीडियो ग्राफी की। शव की जांच पर सिर के थोड़े हिस्से पर लंबे बाल पाए गए। इसके अलावा अन्य कोई पहचान का चिन्ह नहीं था।
छाती और सिर के बालों के आधार पर शव महिला का होना पाया गया। मौके पर किसी ने भी महिला की शिनाख्त नहीं की। अंदेशा है कि महिला का शव ब्यास नदी में तैरता हुआ यहां नदी के किनारे लग गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया है। शव का 24 जुलाई को पोस्टमार्टम होगा। महिला की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा। अगर किसी ने महिला के शव की पहचान करनी हो तो पुलिस थाना लंबागांव के फोन नंबर 01894-228236 पर संपर्क करके मेडिकल कॉलेज टांडा में पहचान कर सकते हैं।