शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सचिव के पदों को भरने के लिए आयोजित पेपर-I की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। ये पद कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत एचपीएसएएमबी (HPSAMB) में भरे जाने हैं। परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी।
अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में दर्ज प्रश्नों के उत्तर में आपत्ति हो तो वे पांच दिन के अंदर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति जताने के लिए आयोग ने 18 फरवरी से 22 फरवरी, 2025 तक समय दिया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100/- (केवल एक सौ रुपए) का गैर-वापसी योग्य शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में देना होगा, जिसके लिए आपत्ति दर्ज कराने से पहले लिंक दिखाई देगा। आपत्ति दर्ज कराने और शुल्क जमा कराने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अपेक्षित शुल्क जमा कराए बिना आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। अस्थाई उत्तर कुंजी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर देख सकते हैं।